मेरठ, नवम्बर 4 -- दिल्ली-दून हाईवे पर पुलिस चौकी के सामने कुछ युवकों ने चलती कार से स्काई शॉट चलाए। इस दौरान कारों पर लाल-नीली बत्ती जलाकर और हूटर बजाकर जमकर उत्पात मचाया। घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पता किया जा रहा है तीनों कार किसकी थी और वीडियो कब बनाया गया। सोशल मीडिया पर 13 सेकेंड की वीडियो वायरल हो रही है। वीडियो में स्कार्पियो समेत तीन कार हाइवे पर दिख रही है। चलती हुई कारों से स्काई शॉट छोड़े जा रहे थे। इस वीडियो में दो कार के नंबर दिखाई दे रहे हैं। कारों पर नीली और लाल बत्ती लगाकर हूटर बजाया जा रहा था। वीडियो काफी लोगों ने सोशल मीडिया पर साझा करते हुए कार्रवाई की मांग की है। मामले में जानी पुलिस को कार सवारों की पहचान के निर्देश दिए गए हैं। बताया गया है कि का...