मेरठ, अगस्त 19 -- बेगमपुल के पास सोमवार को एक स्कूटी में सांप निकल आने से हड़कंप मच गया। आधे घंटे मशक्कत कर स्कूटी को गिराकर इसमें से सांप को निकाला गया। इस घटना के बाद स्कूटी चालक दहशत में आ गया। स्कूटी से जब बड़ा सा सांप बाहर आया तो लोग हैरान रह गए। सोमवार दोपहर जीआईसी के सामने एक युवक स्कूटी खड़ी कर कोई काम करने गया। वापस आया तो देखा कि स्कूटी में बड़ा सा सांप है। आहट होते ही सांप स्कूटी के सीट के नीचे घुस गया। उसके बाद हंगामा हो गया। लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। स्कूटी से सांप को निकालने के लिए स्कूटी को गिरा दिया गया। लोग वीडियो भी बनाने लगे। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद स्कूटी के अंदर घुसे सांप को निकाला जा सका। स्कूटी से निकलते ही सांप निकल भागा। इस बीच लोग लगातार वीडियो बनाते रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...