मेरठ, अक्टूबर 25 -- सुच्चा शूटर नाम से इंस्टाग्राम पर मेरठ के युवक ने अपना प्रोफाइल बनाया हुआ है। आरोपी युवक ने इस प्रोफाइल पर कुछ वीडियो हथियारों के साथ डाली हुई हैं। एक वीडियो कुछ माह पूर्व अपलोड की गई, जिसमें दो युवक तमंचे लेकर फायरिंग कर रहे हैं। इसके अलावा अन्य हथियारों के साथ भी वीडियो बनाकर खौफ पैदा करने के लिए माहौल बनाया जा रहा है। कुछ वीडियो में दर्जनों कारतूसों को दिखाया गया है। वीडियो को लेकर मेरठ ने छानबीन शुरू कर दी है। युवक जानी थानाक्षेत्र का बताया जा रहा है और उसकी तलाश की जा रही है। इंस्टाग्राम पर शेखपुरा निवासी युवक ने सुच्चा शूटर यूपी-15 नाम से एक प्रोफाइल बनाया हुआ है। इसी प्रोफाइल पर कुछ वीडियो और फोटो हथियारों के साथ आरोपी युवक ने अपलोड किए हैं। एक वीडियो में युवक पिस्टल लेकर खड़ा है। दूसरी वीडियो में कारतूसों की खे...