मेरठ, दिसम्बर 28 -- मुंडाली। जिसौरा गांव में सरताज हत्याकांड को लेकर दोनों पक्षों में चल रही रंजिश में रविवार को दोनों पक्ष आमने सामने आ गए। दोनों पक्षों की महिलाओं में जमकर मारपीट हुई और एक दूसरे ने एक दूसरे पर पथराव कर दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर दौड़ी और स्थिति को सामान्य कराया। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ तहरीर दी है। वहीं सीसीटीवी में कैद घटना का वीडियो वायरल हो गया है। जिसौरा गांव निवासी हिस्ट्रीशीटर सरताज का हत्या के बाद 14 अक्टूबर की रात उसका शव हापुड़-मेरठ बॉर्डर के गांव शरीफपुर के जंगल में मिला था। हत्या का कारण 35 लाख रुपये के लेनदेन का सामने आया। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने गांव निवासी हिस्ट्रीशीटर रोहिल, जुल्फेकार सहित नौ लोगों को नामजद कराया था। पुलिस रोहिल व जुल्फेकार सहित दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी...