मेरठ, नवम्बर 28 -- भावनपुर के जयभीमनगर में हुए शादी समारोह के दौरान तमंचे पर डिस्को का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में कुछ युवक डांस करते दिखाई दे रहे हैं। युवकों में से एक ने हाथ में तमंचा और पिस्टल लिया हुआ है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। मुख्य आरोपी की तलाश की जा रही है। जयभीमनगर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से गुरुवार को वायरल हुआ। वीडियो किसी शादी समारोह का लग रहा था। डीजे पर कुछ युवक डांस करते दिखाई दे रहे थे। युवकों में शामिल एक ने एक हाथ में पिस्टल और दूसरे हाथ में तमंचा लिया हुआ था। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने संज्ञान लिया। थाना पुलिस को कार्रवाई के लिए लगाया गया, जिसके बाद मुकदमा दर्ज किया गया। वीडियो में दिखाई दे रहे युवकों में से एक को गिरफ्तार कर तमंच...