मेरठ, जनवरी 15 -- ब्रह्मपुरी क्षेत्र में रंजिश के चलते मंगलवार रात दबंगों ने बाप-बेटों को सड़क पर दौड़ाकर पीटा। हमले में पिता-बेटे गंभीर रूप से घायल हुए। आरोप है इसके बावजूद पुलिस ने दबंगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। हमले की लाइव वीडियो लेकर एसएसपी से मिलने पहुंचे पीड़ितों ने कार्रवाई की मांग की। ब्रह्मपुरी क्षेत्र में शारदा रोड पर रोहित और मोहित टायर पंचर की दुकान करते हैं। एसएसपी ऑफिस पहुंचे मोहित ने बताया पिछले साल पड़ोसी का बेटा एक युवती को लेकर फरार हो गया था। पड़ोसी को शक था कि मोहित ने उसके बेटे को फरार कराने में मदद की है, जिसके चलते छह महीने पहले भी मोहित पर हमला किया था। लेकिन, पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। आरोप है मंगलवार को पड़ोस में रहने वाले मुकुल कश्यप, जितेंद्र, नितिन सैनी और 5-6 अन्य अज्ञात लोगों ने दुकान पर बैठे रोह...