बिजनौर, अगस्त 17 -- नहटौर(बिजनौर), संवाददाता। युवती के साथ पिज्जा पार्टी करने आए युवक को युवती के भाई और अन्य ने पकड़ लिया। आरोपियों ने युवक को दौड़ा दौड़ाकर पीटा। मारपीट की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि हिंदुस्तान समाचार पत्र वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। शुक्रवार को नहटौर में हल्दौर चौराहे के पास एक पिज्जा शॉप पर एक युवक युवती के साथ पार्टी कर रहा था। आरोप है कि युवती के भाई ने दोनों को देख लिया। उसने अपनी बहन को डांट फटकार कर घर भेज दिया। इसके बाद युवती के भाई ने अपने साथियों मिलकर युवक को दौड़ा दौड़ाकर बेल्टों से जमकर पीटा। इसकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वीडीयो का संज्ञान लेते हुए एसपी ने नहटौर पुलिस को जांच के आदेश दिए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...