महोबा, जुलाई 10 -- कबरई, संवाददाता। पत्थर उद्योग नगरी में जल निकासी के नाम पर बरती जा रही लापरवाही स्कूली छात्रों के लिए परेशानियों का कारण बन गई है। बारिश के बाद नालियों से पानी की निकासी न होने से स्कूल में पानी भर गया जिसके बाद विद्यालय से लौटने वाले छात्र पानी ने गुजरनें को मजबूर हुए। कुछ बच्चे जल भराव में अठखेलियां खेलते नजर आए। अभिभावकों ने जल निकासी में बरती जा रही लापरवाही पर नाराजगी जाहिर की है। कस्बा के राजीव नगर में नाला सफाई में बरती जा रही लापरवाही से जल भराव की समस्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है। अशोक कुमार के द्वारा नाला सफाई में बरती गई लापरवाही की शिकायत पूर्व में अधिकारियों से दर्ज कराई थी। बुधवार को बारिश के बाद प्राथमिक विद्यालय में पानी भर गया। पूरा परिसर पानी से लबालब होने के कारण छात्र स्कूल से पानी मांझकर निकले। कुछ ब...