मुजफ्फर नगर, जून 12 -- नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के गांव शेनगर में मंदिर में पूजा कर लौट रहे युवक पर गांव के कुछ युवकों ने फरसे व डंडों से हमला कर घायल कर दिया। यही नहीं आरोपियों ने मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया है। हालांकि बाद में उसे डिलीट कर दिया गया। वहीं हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। पुलिस ने चार नामजद व पांच अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। गांव शेरनगर निवासी अरुण ने बताया कि बुधवार देर शाम को उसका भतीजा तनिष्क गांव स्थित शिव मंदिर में पूजा करने गया था। पूजा करने के बाद जव वह मंदिर से बाहर निकला तो गांव के ही गगन, मयंक, पीयूष और मनीष के साथ कुछ अज्ञात युवक हाथों में फरसा व लाठी-डंडों से उस पर हमला कर दिया। उसके सिर व पैर में गंभीर चोट आयी। शोर सुनकर आसपास के लोग उसे बचाने आए तो आरोपी जान से ...