शामली, नवम्बर 6 -- शामली/हसनपुर लुहारी। दबंग युवकों के एक युवक को बेरहमी से पीटने का वीडियो वायरल होने से पुलिस में हड़कंप मच गया। वायरल वीडियो में पीड़ित युवक पैर पकड़ता माफी मांगता रहा, लेकिन दबंग उस पर लात-घूंसे-थप्पड़ और बेल्ट-डंडे बरसाते रहे। हालांकि हिन्दुस्तान समाचार पत्र वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता। पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल की तो वीडियो थानाभवन क्षेत्र के गांव हसनपुर लुहारी का निकला। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने पांच युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मंगलवार देर रात एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। वायरल वीडियो में करीब 20 साल के युवक को उसकी ही उम्र के छह-सात युवक बेरहमी से पीटते दिख रहे हैं। आरोपी पीड़ित पर बेल्ट, लात-घूसे बरसाने के साथ ही लाठी-डंडों से भी काफी देर तक पीटते हैं। पीड़ित युवक आरोपि...