सहारनपुर, सितम्बर 15 -- सहारनपुर। पंचायत चुनाव में ग्राम प्रधानी पाने के लिए लोगों को मंदिर, स्कूल के विकास के लिए 50 लाख रुपए तक देने का आफर दिए जा रहा है। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो बड़गांव क्षेत्र के गांव शिमलाना का बताया जा रहा है। हालांकि हिन्दुस्तान अखबार वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। पंचायत चुनाव का अभी बिगुल भी नहीं बजा है, लेकिन ग्रामीणों ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी है। चुनावी मैदान में ताल ठोकने की मंशा रखने वाले लोगों ने वोटरों को अपने पाले में लाने के लिए गोटियां बिछानी शुरू कर दी है। भावी प्रधान प्रत्याशी के स्लोगन सोशल मीडिया पर छा रहे हैं। शिमलाना गांव के व्यक्ति का वीडियो वायरल हो रहा है। वह प्रधानी पाने के लिए लोगों से कह रहा है चुनाव जीत के बाद वह स्कूल और मंदिर के विकास के लिए 50 लाख...