हापुड़, दिसम्बर 10 -- गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में गंगा एक्सप्रेसवे पूरी तरह सुचारू रूप से शुरू भी नहीं हुआ है कि कुछ युवकों ने गंगा एक्सप्रेसवे को स्टंटबाजी का अड्डा बना लिया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ युवक चलती कार की छत पर खड़े होकर जानलेवा स्टंट करते नजर आ रहे हैं। हालाकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव पलवाड़ा का है। जानकारी के अनुसार, युवक बारात में शामिल होकर जा रहे थे। उनकी कार नंबर एचआर 70 ई 8453 एक्सप्रेसवे पर दौड़ रही थी। इसी दौरान युवकों ने कार की छत पर चढ़कर खतरनाक हरकत की। तभी किसी ने उसका वीडियो बना लिया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। सूत्रों के अनुसार, वाहनों की जानकारी खंगाली जा रही...