हापुड़, दिसम्बर 21 -- थाना देहात क्षेत्र के मोहल्ला प्रहलादनगर में दो पक्षों में जमकर मारपीट के बाद लाठी-डंडे और चेन चली। इससे मौके पर अफरातफरी मच गई। जिसमें एक महिला समेत दो बच्चे घायल हो गए। झगड़े से मौके पर अफरातफरी मच गई। किसी तरह आसपास के लोगों ने मामले को शांत किया। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर किसी ने वायरल कर दिया। हालांकि हिन्दुस्तान इसकी पुष्टि नहीं करता है। जानकारी के अनुसार रविवार को मोहल्ला प्रहलाद नगर में किसी बात को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया। झगड़ा इतना बढ़ गया कि दोनों ओर से काफी संख्या में लोग मौके पर एकत्र हो गए। दोनों ओर से लाठी-डंडे और चेन चलने लगी। मारपीट होने से मौके पर अफरातफरी मच गई। आसपास के लोग मौके पर एकत्र हो गए और किसी तरह मामले को शांत कराया। मारपीट में एक महिला...