बरेली, मई 8 -- बहेड़ी (बरेली)। निर्माणाधीन महिला पुलिस चौकी की हवालात में कुछ युवकों ने रील बना ली। उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। पोस्ट होते ही वीडियो तेजी से वायरल हो गया। मामला पुलिस तक पहुंचा तो दो युवकों का शांतिभंग में चालान किया गया। रील बनाने का भूत लोगों पर इस कदर हावी हो गया है कि वह कुछ भी नहीं सोच रहे हैं। सार्वजनिक स्थान हो या प्राइवेट कहीं भी लोग रील बनाकर वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहे हैं। इसी दौरान उत्तराखंड बॉर्डर की तरफ के बहेड़ी क्षेत्र के गांव आमदंडा में नई महिला पुलिस चौकी बनकर तैयार हुई है। अभी उसका उद्घाटन भी नहीं हुआ है। इसी बीच दो-तीन युवक वहां पहुंच गए। महिला पुलिस चौकी की पुरुष हवालात में खुद को बंदकर रील बना डाली। वीडियो में पहले दो युवक अंदर जाते हैं और बाहर ताला लटका देते हैं। फिर एक बाहर आ जाता है। इ...