सहारनपुर, सितम्बर 24 -- नगर पंचायत कार्यालय में चेयरमैन, महिला सभासद और सभासदपति के बीच जमकर नोंकझोक हुआ। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। हालांकि हिन्दुस्तान उक्त वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। बतादें कि बुधवार को बेहट नगर पंचायत में बोर्ड की बैठक आयोजित हुई थी। बोर्ड मीटिंग के दौरान एक हंगामेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सभासद आयशा मलिक, उनके पति टीपू सुल्तान और बेहट चेयरमैन अब्दुल रहमान उर्फ शालू के बीच अन्य सभासदों की मौजूदगी में गहमागहमी देखी जा सकती है। सभासद आयशा मलिक का आरोप है कि बेहट चेयरमैन ने उनके पति पर ब्लैकमेल करने और रकम मांगने के आरोप लगाए हैं, इसी बात को लेकर कहासुनी हुई है। सभासदपति टीपू सुल्तान का कहना है कि उन पर जो आरोप लगाए जा रहे है चे...