सहारनपुर, अक्टूबर 1 -- सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें टोल प्लाजा पर एक युवक को कुछ युवकपीटते हुए दिख रहे हैं। इसके साथ ही मौके पर हंगामा कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह वीडियो थाना सरसावा के शाहजहांपुर टोल का है। पुलिस ने वीडियो के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि हिन्दुस्तान वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। बुधवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दिख रहा है कि एक टोल पर कार सवार एक युवक को गाड़ी से बाहर निकलाकर कुछ युवक डंडों से पिटाई कर रहे हैं। इनमें एक युवक के हाथ में डंडा भी दिखाई दे रहा है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो थाना सरसावा क्षेत्र के शाहजहांपुर टोल प्लाजा का है। पुलिस अभी तक आरोपियों की पुष्टि नहीं कर पाई है। कुछ लोगों ने एक्स पर भी वीडियो डालकर शासन-प्रशासन से आरोपियो...