मेरठ, जुलाई 22 -- मेरठ। बराल परतापुर स्थित गोशाला के बाहर खेत में एक बछड़े का शव मिला। इसका वीडियो और फोटो वायरल कर आरोप लगाया गया कि तीन दिन पहले एक गाय ने बछड़े को जन्म दिया। मृत बछड़े के शव को गांव के पास खेत में फेंक दिया गया। नगर आयुक्त, अपर नगर आयुक्त ने साफ तौर से इसका संबंध कान्हा उपवन से होने से इंकार किया है। बराल परतापुर के ग्रामीणों का आरोप है कि रविवार रात गोशाला के कर्मचारियों ने गोशाला में मृत गोवंश के बछड़े का शव पास के खेत में फेंक दिया। सोमवार सुबह खेत पर चारा लेने पहुंचे किसान ने बछड़े का शव देखा तो ग्रामीणों को सूचना दी। जानकारी के बाद मौके पर भीड़ लग गई। स्थानीय लोगों के अनुसार खेत में पड़े गोवंश के शव को कुत्ते नोंच रहे थे। आरोप लगाया कि गोशाला के कर्मचारियों से बछड़े के शव के पड़े होने के बारे में जानकारी दी गई, लेक...