सहारनपुर, अक्टूबर 27 -- एक युवक को खेत में खेलने की सजा के तौर पर उठक-बैठक लगवाने और हाथ जोड़कर माफी मंगवाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वायरल वीडियो देवबंद क्षेत्र के गांव मीरगपुर का बताया जा रहा है। वीडियो सामने आने के बाद क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। हालांकि आपका अपना हिन्दुस्तान उक्त वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वायरल वीडियो में एक व्यक्ति युवक को डांटते हुए जबरन माफी मंगवा रहा है। आरोपी व्यक्ति युवक से बार-बार हाथ जोड़ने को कहता है और कहता है, "जिंदगी में करेगा ऐसी गड़बड़, चल बैठक मार।" वीडियो में युवक गिड़गिड़ाते हुए माफी मांगता दिखाई दे रहा है और दोबारा ऐसी गलती न करने की बात कहता है। वहीं, इस घटना को लेकर ग्रामीणों में नाराजगी है। बताया जा रहा है कि युवक सिर्फ खेत में कुछ लोगों के साथ खेल रहा था, तभी आरोपी...