कन्नौज, जून 22 -- कन्नौज, संवाददाता। जन शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण करने के उद्देश्य से शासन समाधान दिवस को संचालित कर रहा है। लेकिन कुछ अफसरों की उदासीनता इस उद्देश्य को प्रभावित कर रही है। शनिवार को सदर तहसील में समाधान दिवस के दौरान ऐसा ही मामला सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखने में आया है। हैरान करने वाले इस वीडियो में राज्य मंत्री असीम अरुण जन सुनवाई कर रहे हैं और वहीं बैठे अपर जिला सहकारी अधिकारी मुनीश कुमार गौड़ मोबाईल पर रील देखने में व्यस्त दिख रहे हैं। हालांकि आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। अपर जिला सहकारी अधिकारी मुनीश कुमार गौड़ का मोबाइल पर सोशल मीडिया की रील देखने का वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस घटना ने शासन-प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जनता की ...