उरई, नवम्बर 15 -- उरई। संवाददाता राजकीय मेडिकल कॉलेज के परिसर में पैरामेडिकल के छात्रों का लड़ने का शनिवार को सोशल मीडिया पर वीडियो जमकर वायरल हुआ। इस वीडियो के वायरल होते ही मेडिकल कॉलेज प्रशासन में हड़कंप मच गया। वीडियो में झगड़े के बीच लड़कियां भी जमकर हाथापाई करती नजर आ रही हैं। हालांकि आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान ऐसे किसी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वहीं वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए राजकीय मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने मामले में जांच कराने के साथ कड़ी कार्रवाई के निर्देश जारी किए हैं। शनिवार को राजकीय मेडिकल कॉलेज के वायरल वीडियो में पैरामेडिकल के छात्र-छात्राएं आपस में एक दूसरे से धक्का मुक्की करने के साथ लड़ते-झगड़ते नजर आ रहे हैं। मेडिकल कॉलेज में छात्र-छात्राओं के झगड़ने का वीडियो पूरे दिन चर्चाओं का विषय बना रहा। गौरतलब ह...