हापुड़, अगस्त 1 -- पिलखुवा, संवाददाता। नगर के राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित एक रेंस्टोरेंट के बाहर उस समय अफरा-तफरी मच गई। जब एक महिला ने अपने पति की कथित प्रेमिका को बीच सड़क पर पकड़कर पीटना शुरू कर दिया। देखते ही देखते यह पूरा मामला हाई वोल्टेज ड्रामा में बदल गया और मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि वायरल वीडियो की हिन्दुस्तान पुष्टि नहीं करता है। एक महिला को शक था कि उसके पति का किसी अन्य महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा है। गुरुवार की दोपहर को वो किसी काम से बाजार में आई थी। इस दौरान एक रेंस्टोरेंट में पत्नी ने अपने पति को उसकी प्रेमिका के साथ देख लिया। गुस्से से भरी पत्नी ने प्रेमिका को पकड़ लिया और बाल पकड़कर पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान पति मौका पाकर फरार हो गया। घटना का वीडियो मौके पर मौ...