हापुड़, अक्टूबर 3 -- पिछले दिनों के एक मां अपनी बेटी की पढ़ाई-लिखाई के खर्च के लिए मुख्यमंत्री के दरबार तक जा पहुंची थी। जहां से डीएम के पास आने के बाद डीएम ने उसके खर्चे के लिए समाधान कराए थे। परंतु धौलाना में थाना प्रभारी ने स्वयं ऐसे परिवार की तलाश कराने के बाद एक बिटिया को पढ़ाई के लिए सहारा देने का आश्वासन दिया है। जिसकी वीडियो भी वायरल हो रही है। मिशन शक्ति अभियान 5.0 के अन्तर्गत हापुड़ पुलिस ने 5 साल में 6 हजार 824 महिलाओं की कानूनी सहायता की है। इसके अलावा गुजरे दस दिन में कई टूटते घर बचाए हैं। किसी थानेदार ने गांव में जाकर वृद्धा को चश्मा दिलाए हैं तो कही खेतों में जाकर महिलाओं को हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई है। वहीं आज धौलाना थाना इंचार्ज नीरज की वीडिया सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें नीरज ने पुलिस से खुद ऐसा परिवार...