हापुड़, अक्टूबर 13 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव कस्तला कास्माबाद में सोमवार को सोशल मीडिया पर एक युवक का हथियार लहराते का वीडियो वायरल हो गया। वीडियो वायरल होते ही लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया। हालांकि हिन्दुस्तान अखबार वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक युवक काली शर्ट में खड़ा है। जो अपने हाथ में हथियार लेकर जान से मारने की बात कर रहा है। सोमवार को किसी ने वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। आनन फानन में कोतवाली पुलिस गांव पहुंची और युवक को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन युवक गांव से फरार हो गया। ग्रामीणों का कहना है कि रुपये के लेन देन को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हुई थी। जिसके बाद एक पक्ष का युवक अपने हाथ में हथियार लेकर आ गया और जान से मारने...