हापुड़, जून 3 -- थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के गढ़ चुंगी फाटक के पास स्थित शराब की दुकान में दो सेल्समैन ने एक ग्राहक को दुकान के अंदर ले जाकर जमकर मारपीट कर दी। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो का संज्ञान लेकर पुलिस ने दोनों सेल्समैनों पर शांतिभंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। गढ़ चुंगी फाटक के पास शराब की दुकान है। सोमवार की रात एक ग्राहक दुकान से शराब लेने आया था। किसी बात को लेकर ग्राहक व सेल्समैनों में कहासुनी हो गई। बताया जा रहा है कि सेल्समैनों ने ग्राहक को दुकान के अंदर ले जाकर जमकर मारपीट कर दी। मौके पर काफी संख्या में लोग एकत्र हो गए और अफरा तफरी मच गई। इसी बीच किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर दिया। सीओ सिटी जितेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि मारपीट का वीडियो को संज्ञान में लिया गया है। ...