हापुड़, मई 27 -- यातायात पुलिस ने ततारपुर तिराहे पर नशे में अर्धनग्न हालत में गाड़ी चला रहे मुजफ्फरनगर जनपद में तैनात एक सिपाही की गाड़ी को सीज कर दिया है।सिपाही का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मंगलवार को यातायात प्रभारी छवि कुमार टीम के साथ ततारपुर तिराहे पर गाड़ियों की चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच एक गाड़ी आई। जिसे पुलिस टीम ने रोक कर जांच की तो चालक ने शराब पी रखी थी। जानकारी की गई तो उसने बताया कि वह पुलिस विभाग में है और मुजफ्फरनगर जनपद में तैनात है। वहीं सिपाही का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसमें दिख रहा है कि सिपाही अर्धनग्न हालत में था, गाड़ी के शीशे खुले पड़े थे और पुलिस के रोकने पर उसने टीशर्ट पहनी थी। यातायात प्रभारी छवि राम ने बताया कि गाड़ी को सीज कर दिया गया है। सिपाही ने अधिक मात्रा में शराब का सेवन किया था, ज...