बाराबंकी, नवम्बर 16 -- बाराबंकी। दीपावली पर्व के दौरान मुनाफा के चक्कर में कई व्यापारियों ने भारी मात्रा में आतिश बाजी खरीद कर अवैध तरके से अपने घरों मेंं छिपा कर रखा था। पुलिस ने इसे बरामद कर तत्काल नष्ट करा दिया था। बरामद हुई भी भारी मात्रा में आतिशबाजी: दीपावली पर्व आते ही आतिशबाजों की पौ बारह हो जाती है। कई दुकानदार अधिक मुनाफा कमाने के चक्कर में थोक में आतिशबाजी खरीद कर आबादी के बीच अपने घरों में ही रखते हैं। इसका खुलासा पुलिस द्वारा दीपावली के पहले चलाए गए अभियान के दौरान हुआ। नगर कोतवाली पुलिस ने सत्यप्रेमी नगर मोहल्ला में एक व्यक्ति के घर से करीब पिकअप आतिशबाजी बरामद की थी। टीम ने सात बोरियों में आतिशबाजी के अलावा कार्टूनों में रखी गई आतिशबाजी बरामद की थी। इसी तरह रामसनेहीघाट पुलिस के अलावा अन्य थानों की पुलिस ने भी कई जगहों से अव...