नई दिल्ली, सितम्बर 29 -- कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद उदित राज ने सोमवार को एक पुराने वीडियो के साथ बनारस में रोपवे हादसे का फर्जी दावा कर दिया। हैरानी की बात यह है कि कांग्रेस नेता ने जिस वीडियो को बनारस का बताकर शेयर किया उसी में यह सच भी बताया गया है कि यह घटना छत्तीसगढ़ में हुई थी। उदित राज ने एक्स पर एक वीडियो के साथ लिखा, '800 करोड़ की उड़ान, और पहला सफर जमीन पर खत्म! बनारस में मोदी जी का रोपवे प्रोजेक्ट- उद्घाटन होते ही डिब्बा टूटा और बीजेपी नेता भी साथ में नीचे आ गिरे। 'विकास' अब सीधा क्रैश लैंड कर रहा है।' उन्होंने इस पोस्ट के साथ #BanarasRopewayReality भी इस्तेमाल किया। 800 करोड़ की उड़ान, और पहला सफ़र ज़मीन पर ख़त्म!बनारस में मोदी जी का रोपवे प्रोजेक्ट - उद्घाटन होते ही डिब्बा टूटा और बीजेपी नेता भी साथ में नीच...