मेरठ, मई 31 -- चौ.चरण सिंह विवि कैंपस के केपी हॉस्टल में वार्डन डॉ.दुष्यंत चौहान द्वारा छात्रों की पिटाई के मामले में देर शाम नया मोड़ आ गया। इस घटना से पहले छात्रों द्वारा हॉस्टल के दो फ्लोर पर मचाया गया हुड़दंग वीडियो में कैद हो गया है। यह वीडियो डॉ.दुष्यंत चौहान के हॉस्टल पहुंचने के दौरान बने हैं। वीडियो में दो फ्लोर की गैलरी और कमरों में पानी भरा हुआ दिख रहा है। यह पानी बाथरूम के नल में पाइप लगाकर बाहर नहाने से भरा है जो गैलरी से होता हुआ कमरों में भर गया। एग्जॉस्ट फैन में भी पानी मिला है। वार्डन ने अपनी गाड़ी और हॉस्टल में कुछ अन्य तोड़फोड़ के वीडियो भी शेयर किए हैं। डॉ.दुष्यंत चौहान के अनुसार गुरुवार रात 12.30 बजे छात्रों ने फोन पर सूचना दी कि कुछ छात्रों ने हुड़दंग मचा रखा है और वे बाथरूम के नल से पाइप लगाकर गैलरी में नहा रहे हैं। ...