नई दिल्ली, जुलाई 17 -- पटना के पारस अस्पताल में इलाजरत चंदन मिश्रा को गोलियों से भून डालने वाले शूटरों का CCTV फुटेज अब सामने आया है। इसमें चार अपराधी टोपी पहने दिख रहे हैं। शूटआउट के बाद सभी अस्पताल से निकलते हुए भी नजर आ रहे हैं। वीडियो में नजर आ रहा है कि कुल पांच अपराधी बड़े ही आराम से अस्पताल के अंदर टहलते हुए चंदन मिश्रा के वार्ड की तरफ बढ़ रहे हैंं। यह अपराधी जैसे ही चंदन मिश्रा के वार्ड के करीब आते हैं वो अपने-अपने हथियार (बंदूक) निकाल लेते हैं। इसके बाद वो बड़ी ही आसानी से चंदन मिश्रा के वार्ड में घुसकर उसपर गोलियां चलाते हैं। वीडियो में दिख रहा है कि पारस अस्पताल के वार्ड में शूटआउट के बाद चार अपराधी वहां से दौड़ कर सीढ़ियों के पास जाते हैं जबकि एक शख्स आराम से सीढ़ियों तक चलकर जाता है। वीडियो में इन अपराधियों में से एक अपराधी क...