रुद्रपुर, अगस्त 1 -- शांतिपुरी, संवाददाता। शांतिपुरी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों की हार-जीत को लेकर समर्थक ललित आर्या द्वारा आत्महत्या करने की घटना ने नया मोड़ ले लिया है। मृतक के मोबाइल से घटना से संबंधित वीडियो मिलने पर परिजनों में आक्रोश फैल गया। शुक्रवार को उन्होंने पंतनगर कोतवाली घेरकर तहरीर सौंपी। इसमें दोषियों पर कार्रवाई की मांग की। ललिता आर्या ने मरने से पहले बनाए अपने वीडियो में खुलासा किया है कि उसने शांतिपुरी नंबर तीन-चार की नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान बचुली देवी के चुनाव में उनके बेटे ललित बिष्ट के कहने पर किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) और ट्रेक्टर बेचकर लाखों रुपये खर्च किए थे। आरोप लगाया कि चुनाव जीतने के बाद प्रधान के बेटे ललित बिष्ट के रुपये वापस लौटाने से साफ इनकार करने पर उसे आत्महत्या का रास्ता अपनाना पड़ा ...