लखीसराय, जून 18 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के एक गांव से मंगलवार को रिश्ते को शर्मसार करने का मामला सामने आया है। जहां अपने ही सगे रिश्तेदार पर कथित रूप से महिला का स्नान के दौरान अश्लील वीडियो बनाने और विरोध करने पर गंभीर रूप से मारपीट कर घायल करने का आरोप लगा है। पीड़िता महिला को इलाज के लिए सूर्यगढ़ा सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए लखीसराय सदर अस्पताल रेफर किया गया है। गांव निवासी ने बताया कि उनकी 37 वर्षीय पत्नी के साथ उनके बड़े भाई उनकी पत्नी एवं अश्लील वीडियो बनाने के आरोपी पुत्र ने गंभीर रूप से मारपीट किया है। जिसकी लिखित शिकायत सूर्यगढ़ा थाना में करते हुए तीनों के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज कराया है। इधर इमरजेंसी वार्ड में ऑन ड्यूटी तैनात च...