मिर्जापुर, अक्टूबर 30 -- मिर्जापुर। ड्रमंडगंज क्षेत्र के न्यू पीएचसी बरौंधा परिसर में कीचड़ से सनी जमीन पर प्रसव मामले में गुरुवार एंबुलेंस चालक समेत चार पर कार्रवाई की गई है। वीडियो बनाने और अपना मोबाइल व्यस्त रखने के आरोप में एंबुलेंस चालक प्रदीप पांडेय को बर्खास्त किया गया है। वहीं, गर्भवती को सड़क पर छोड़ने के आरोप में एंबुलेंस चालक विनोद और ईएमटी दीपक पाल को लालगंज और न्यू पीएचसी बरौंधा पर तैनात स्टाफ नर्स माया को लापरवाही बरतने के आरोप में हलिया पीएचसी पर स्थानांतरण किया है। अस्पताल परिसर में जमीन पर प्रसव मामले की सीएमओ डॉ. सीएल वर्मा ने बुधवार न्यू पीएचसी बरौंधा पहुंचकर जांच की। एंबुलेंस कर्मियों, स्टाफ नर्स और अन्य कर्मचारियों का बयान दर्ज किया। सीएमओ ने बताया कि 102 एंबुलेंस चालक विनोद और ईएमटी दीपक पाल पर आरोप थे कि उन्होंने गर्भव...