बुलंदशहर, सितम्बर 19 -- नगर क्षेत्र में एक व्यक्ति ने वीडियो बनाने के शक में एक महिला और उसकी बहन पर हमला कर दिया। चाकू लगने से एक बहन घायल हो गई, जबकि दूसरी बहन के साथ मारपीट कर अभद्रता की गई। नगर पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। नगर कोतवाली में मोहल्ला इस्लामाबाद गली नंबर छह निवासी पीड़िता महिला ने तहरीर देकर बताया कि उसके घर के सामने रहने वाला व्यक्ति ताहिर चोरी का तार खरीदता है। आरोपी ताहिर द्वारा चोरी का तार ढाला जा रहा था। उसी दौरान वह अपने घर में बैठकर फोन चला रही थी। आरोप है कि पड़ौसी ताहिर ने उस पर वीडियो बनाने का आरोप लगाते हुए उसके साथ गाली-गलौच एवं मारपीट की। जब पीड़िता की बहन ने बीच-बचाव करने का प्रयास किया तो उसके हाथ पर चाकू मारकर घायल कर दिया। इसके बाद उसके घर पर पथराव किया गया। पीड़िता ने आर...