मधेपुरा, जुलाई 9 -- सिंहेश्वर, निज संवाददाता । रामपट्टी में सोमवार की शाम वीडियो बनाने के विवाद में दो पक्षों में हुई मारपीट मामले पांच नामजद सहित 60 अज्ञात लोगों पर केस दर्ज किया गया है। इस बाबत रामपट्टी वार्ड दस निवासी ब्रजेश ऋषिदेव ने थाना में आवेदन देकर कहा कि उसके गांव में उत्क्रमित मध्य वद्यिालय के पीछे रामू यादव व सुरो यादव की विवादित जमीन है। इसमें गांव के एक पक्ष के द्वारा ताजिया मेला का आयोजन किया गया था। वह भी मेला देखने वहां गया था। उसी क्रम में अपने पॉकेट से मोबाइल फोन निकाल कर मेला का वीडियो बनाने लगा। यह देख गांव के ही वार्ड सात निवासी मो मकसूद, मो सुभान, मो परवेज, मो अलमुद्दीन, मो जाफिर सहित 60 अन्य अज्ञात लोगों के द्वारा जातीय संबोधन कर गाली- गलौज करते हुए लाठी डंडों से मारपीट किया गया। मारपीट के दौरान परिवार के लोग और गा...