शाहजहांपुर, फरवरी 20 -- वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर रंगदारी मांगने के आरोप में पुलिस ने दंपित को गिरफ्तार किया। एक साथी फरार है। जिसकी तलाश में पुलिस ने टीम लगा दी है। बता दें कि बंडा थाना क्षेत्र के भाबी गांव के रहने वाले मंगल सिंह ने पुवायां कोतवाली में तहरीर दी। बताया कि वह एसडीएम ऑफिस में अपनी 9 वर्षीय बेटी का जन्म प्रमाण पत्र बनवाने आए थे। जब उन्होंने एसडीएम ऑफिस में जन्म प्रमाण पत्र बनबाने के लिए लिए कहा तो वहां बताया गया कि तुम्हारी बेटी का जन्म प्रमाण पत्र डॉक्टर के यहां से बनेगा। इतनी बात करने के बाद जैसे ही बाहर निकले गेट पर सुखदेव सिंह मिला। उसने कहा कि 500 रुपये दो। मैं तुम्हारा प्रमाण पत्र बनवा दूंगा। उसके बाद तुम्हें फोन कर देंगे। इसके बाद सुखदेव 500 रुपये और कागज लेकर चला गया। फिर उसने प्रमाण पत्र देने के लिए दोपहर दो बजे फोन ...