अमरोहा, जुलाई 29 -- डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव पतेई खालसा में शुक्रवार रात चोर समझकर संभल निवासी युवकों को पीटे जाने की घटना में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद डिडौली पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। वीडियो फुटेज से हमलवारों की पहचान की जा रही है। पुलिस ने कुछ हमलावरों को चिन्हित भी कर लिया है, जिनकी जल्दी गिरफ्तारी की जा सकती है। गौरतलब है कि संभल जिले के असमोली थाना क्षेत्र के गांव मलकपुर नवादा निवासी आसिफ शुक्रवार देर रात अपने पांच साथियों के साथ पानीपत से घर लौट रहा था। सभी वहां एक रुई फैक्ट्री में काम करते हैं, एक साथ ही संभल आ रहे थे। डिडौली क्षेत्र से गुजरते समय रास्ता भटके युवक गांव पतेई खालसा में पहुंच गए थे। वहां चोरों को लेकर पहरा दे रहे ग्रामीणों ने उन्हें चोर होने के शक में पकड़ लिया था व जमकर मारपीट की थी। हमले में ...