काशीपुर, सितम्बर 23 -- काशीपुर संवाददाता। मोहल्ला अल्ली खां में हुए बवाल के मामले में पुलिस ने 5 नए चेहरों को चिह्नित किया है। कुल मिलाकर अब तक पुलिस 12 उपद्रवियों की पहचान कर चुकी है। वहीं पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी को कई जगह दबिश दी है। रविवार की रात को मोहल्ला अल्ली खां में बिना अनुमति के निकल रहे जुलूस के दौरान पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट की घटना हुई थी। इस मामले में तीन नामजद समेत 500 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा हुआ था। इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी व वीडियो फुटेज के आधार पर 7 उपद्रवियों की शिनाख्त की थी। इस मामले में पुलिस ने सपा नेता नदीम अख्तर समेत सात आरोपियों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने अब सीसीटीवी व अन्य वीडियो के आधार पर पांच नए उपद्रवियों को चिह्नित किया है। जिनकी पुलिस अब तलाश कर रही है। अपर पुलिस अधीक्षक अभय सिंह ने बत...