हरदोई, मई 20 -- हरदोई, संवाददाता। हरदोई जिले में साण्डी थाना क्षेत्र में मारपीट का वीडियो अपलोड करने से रोकने के बाद लोगों ने युवक को उसे पीट दिया। गाली-गलौज कर गोली मार देने की धमकी दी। आरोप है कि इसकी रिपोर्ट दर्ज होने से नाराज लोगों ने देर रात उसके घर पहुंच कर फायर झोंक कर दहशत फैलाई। कस्बे के मोहल्ला सरायमुल्ला गंज निवासी हिमांशु मिश्रा यूट्यूबर है। बताया जाता है कि रविवार रात एक मारपीट का वीडियो प्रसारित करने से रोकने के लिए मोहल्ला नौशहरा निवासी आदित्य उर्फ गट्टू बाजपेई और भट्पुरी निवासी शेखर रावत उसके घर पर पहुंचे। इसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। आरोपित गाली-गलौज के साथ ही गोली मार देने की धमकी देते हुए यूट्यूब हिमांशु पर डंडे से वार करने के बाद चले गए। इसकी उसने पुलिस से शिकायत की। देर रात हिमांशु छत पर था। उसी दौरान पहुंचे आरोपियो...