ब्यावर, मई 24 -- क्राइम की दुनिया में एक बार फिर इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। रायपुर ब्यावर थाना क्षेत्र के गुड़िया गांव में बजरी माफिया और कुख्यात हिस्ट्रीशीटर तेजपाल सिंह उदावत ने अपराध की हदें पार करते हुए एक डंपर चालक को डीजल चोरी के शक में बर्बरता से पीटा। हैरत की बात यह है कि यह पूरा मामला पुलिस तक पहुंचा ही नहीं, जिससे साफ है कि रसूखदार अपराधियों के सामने पुलिस व्यवस्था भी बौनी नजर आ रही है।क्रूरता की हद - जेसीबी से लटकाकर दी गई यातना तेजपाल सिंह ने अपने फार्म हाउस पर पीड़ित चालक को जेसीबी मशीन से जंजीरों में लटकाया और दो से तीन घंटे तक पीट-पीट कर उसका शारीरिक और मानसिक शोषण किया। सूत्रों के मुताबिक, इस दौरान आरोपी ने बार-बार पीड़ित पर पानी और नमक छिड़का जिससे घाव और गहरे हो सकें। यह सब कुछ एक सुनियोजित टॉर्चर...