नई दिल्ली, दिसम्बर 18 -- सुप्रीम कोर्ट में आवारा कुत्तों के मामले की सुनवाई के दौरान गुरुवार को तीखी बहस हुई। याचिकाकर्ता के वकील ने दिल्ली नगर निगम के नए नियमों को अमानवीय बताया। जवाब में जज ने कहा कि अगली सुनवाई में एक वीडियो दिखाया जाएगा और पूछा जाएगा कि इंसानियत आखिर होती क्या है। यह मामला पहले से ही सुर्खियों में है, जहां एक तरफ कुत्तों की सुरक्षा की बात हो रही है, तो दूसरी तरफ लोगों की जान जोखिम में डालने वाले हमलों का मुद्दा।MCD के नए नियमों पर बवाल इस केस में याचिकाकर्ता का पक्ष रख रहे सीनियर वकील कपिल सिब्बल ने बेंच को बताया कि MCD ने कुछ ऐसे नियम बना लिए हैं जो पूरी तरह गलत हैं। उन्होंने कहा, "इस बीच MCD कुत्तों को हटाने का काम शुरू कर देगी, लेकिन उनके पास शेल्टर होम तक नहीं हैं। यह सब बहुत अमानवीय है।" सिब्बल ने जल्दी सुनवाई की...