मथुरा, अक्टूबर 31 -- सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम से जुड़े सन्यासी मांस का सेवन कर रहे हैं। इस पर अब आश्रम की ओर से जारी बयान में इस वीडियो को असत्य बताते हुए झूठ प्रसारित करने वालों को कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है। रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम ने लोगों से ऐसे झूठे और मानहानिकारक संदेशों पर विश्वास न करने और न ही साझा करने का आह्वान भी किया है। कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर वीडियो प्रसारित हो रहा है, जिसमें एक डाइनिंग टेबल पर गेरुआ वस्त्र धारण किये सन्यासी बैठे हैं और मांसाहार कर रहे हैं। इन सन्यासियों को रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम से जुड़े होना बताया जा रहा है। गुरुवार को रामकृष्ण मिशन वृंदावन के सचिव स्वामी सुप्रकाशानंद ने प्रेस रिलीज जारी कि, जिसमें उन्होंने बताया कि कुछ असामाजि...