लखनऊ, मई 7 -- राजधानी की सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए नगर आयुक्त गौरव कुमार ने मंगलवार देर रात नगर निगम के अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें तय किया गया कि बुधवार से नगर निगम के सभी सफाई इंस्पेक्टर सुबह 6:00 से दोपहर 12:00 तक अपने क्षेत्र में सफाई व्यवस्था की निगरानी करेंगे। इन सफाई इंस्पेक्टरों पर वीडियो कॉल के माध्यम से नजर रखी जाएगी। नगर निगम के कंट्रोल रूम में एक अपर नगर आयुक्त बैठेंगे और वह खुद इसकी निगरानी करेंगे। पहले दिन बुधवार को अपर नगर आयुक्त पंकज श्रीवास्तव कंट्रोल रूम में बैठेंगे और अधिकारियों पर नजर रखेंगे। वीडियो कॉल से देखा जाएगा कि कौन सफाई इंस्पेक्टर फील्ड में कहां है। नगर आयुक्त ने बैठक में अधिकारियों से साफ कहा कि सफाई व्यवस्था को लेकर कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन के तहत हो रहे कामों की समी...