बस्ती, जुलाई 9 -- बस्ती। पुरानी बस्ती पुलिस ने एक युवती का पोस्टर दीवारों पर चस्पा करने के मामले में पुरानी बस्ती पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। युवती की मां ने तहरीर देकर बताया है कि उनके गांव के वसीउल्लाह ने उनके मोबाइल पर वीडियो कॉल किया। फोन को मेरी बेटी ने रिसीव किया। आरोप है कि वीडियो कॉल की मदद से वसीउल्लाह ने मोबाइल से बेटी का स्क्रीन शॉट ले लिया। इसके बाद छह जुलाई को बेटी की फोटो को गांव व घर की दीवार पर चस्पा कर दिया। इस बारे में पूछने पर अपशब्द भी कहा। थानाध्यक्ष महेश सिंह ने बताया कि आरोपी वसीउल्लाह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...