शामली, नवम्बर 6 -- साइबर ठग ने खुद को क्राइम ब्रांच दिल्ली का दरोगा बता वाट्सअप पर वीडियो कॉल दो युवकों से पांच हजार रुपये ठग लिए। साइबर ठग वीडियो कॉल में पुलिस वर्दी में था। इसलिए एक युवक ने डर के मारे पांच हजार रुपये ठग द्वारा दिए गए बार कोड पर भेज दिए लेकिन बाद के मामले खुल गया। दोनों युवकों ने शिकायत दर्ज कराई है। गांव हसनपुर लुहारी के निकट गांव इस्माईलपुर निवासी राजेद्र को एक वाटसप पर काल आई ।काल करने वाले युवक ने बताया कि क्राइम ब्रांच दिल्ली से दरोगा बात कर रहा हूं। तुमने यूट्यूब पर दो आपत्तिजनक वीडियो वायरल की है। अब तुम पर मुकदमा दर्ज किया गया है। अगर तुम मुकदमे से बचना चाहते हो तो 18 हजार रुपये आनलाईन बारकोड पर भेज दो ।जिसके बाद जितेन्द्र द्वारा बारकोड मे पांच हजार रुपये जमा भी किये गये। काल कर रहे फर्जी दरोगा ने फिर और पैसे भेज...