प्रमुख संवाददाता, मई 25 -- डिजिटल अरेस्ट के एक सनसनीखेज मामले में आगरा की साइबर क्राइम थाना पुलिस ने एक आरोपित को राजस्थान के खाटू श्याम, सीकर से पकड़ा है। आरोपित युवक गैंग का सदस्य है। वह ठगी की रकम निकालने एटीएम और बैंक तक गया था। इस वारदात में शातिरों ने युवती को टैटू की जांच के बहाने निर्वस्त्र कराया था। उससे 16.20 लाख रुपये की ठगी हुई थी। पीड़िता शाहगंज क्षेत्र की निवासी है। 9 फरवरी 2025 को साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस को बताया था कि घटना की शुरुआत 24 दिसंबर 2024 को हुई थी। 29 जनवरी तक साइबर अपराधी उसे धमकाते रहे। कई दिन तक उसे स्काइप पर ऑनलाइन रहने के लिए बोला गया था। पीड़िता को पहला फोन एक युवती का आया था। खुद को ब्लू डॉट कोरियर कंपनी से बताया था। कोरियर में नशीली दवा निकलने का आरोप लगाकर मुंबई पुलिस को कॉल ट्र...