गोरखपुर, अक्टूबर 29 -- भटहट/पादरी बाजार, हिन्दुस्तान टीम। तीन साल के मासूम का शव पोस्टमार्टम से पहले जब जेल में बंद माता-पिता को वीडियो कॉल पर दिखाया गया तो दोनों फफक कर रो पड़े। मां बेसुध होकर गिर पड़ी, जबकि पिता की रुलाई थमने का नाम नहीं ले रही थी। मंगलवार को एक दर्दनाक दृश्य ने हर किसी को भावुक कर दिया। हृदयविदारक दृश्य देखकर वहां मौजूद पुलिसकर्मी, परिजन और ग्रामीण भी भावुक हो गए। पीपीगंज थाना क्षेत्र के पचगांवा निवासी राहुल पटेल और उसकी पत्नी वंदना का पट्टीदारों से जमीन को लेकर विवाद हुआ था। इस मामले में दंपति के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज होने पर पहले पति और फिर पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजवा दिया था। दंपति के दो बच्चे अपने ननिहाल (ग्राम जंगल डुमरी नंबर दो, थाना गुलरिहा) में रह रहे थे। बच्चों की देखभाल उनके नाना गिरधारी...