मेरठ, जून 4 -- पीआरवी (डायल 112) पर तैनात दो सिपाहियों ने अपनी सूझबूझ से बिहार के एक परिवार की खोई खुशियां लौटाने का काम किया है। इस परिवार का एक व्यक्ति ढाई वर्ष पूर्व लापता हो गया था। ड्यूटी पर तैनात पीआरवी के सिपाहियों को पता चला तो उन्होंने बिछड़े युवक को उसके परिवार से मिलाने की हर जुगत भिड़ा दी और 24 घंटे में उनके सुपुर्द कर दिया। मूलरूप से जनपद बुलंदशहर निवासी लोकेश सिंह व सचिन कुमार थाना किठौर के अंतर्गत चलने वाली पीआरवी 0562 पर तैनात हैं। सोमवार को हसनपुर क्षेत्र में होटल गंगा के संचालक विपिन ने उन्हें रोका और एक माह से घूम रहे मंदबुद्धि युवक के बारे में बताया। लोकेश व सचिन ने उस व्यक्ति से बात की और समझदारी से सारी जानकारी जुटा ली। मंदबुद्धि युवक ने टूटे शब्दों में अपना नाम संतोष बताया। पता पूछा तो मनिहारी जिला रोहताश (बिहार) बत...