शाहजहांपुर, जनवरी 12 -- मेडिकल कॉलेज में नौ जनवरी की रात पत्नी को भर्ती न किए जाने के बाद तिलहर लौटते समय सड़क हादसे में मरे मनोज का शनिवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया। रविवार को पूरा दिन घर में सन्नाटा पसरा रहा। सरस्वती अपने पति से वीडियो कॉल पर बात करने की जिद पर अडी रही। हादसे में जान गंवाने वाले मनोज की पत्नी सरस्वती अभी प्राइवेट अस्पताल में भर्ती है। उसने एक नवजात पुत्र को जन्म दिया है। परिजनों ने उसे अब तक मनोज की मौत की जानकारी नहीं दी है। सरस्वती अस्पताल के कमरे में अपने बेटे को गोद में लिए बार-बार पति को बुलाने की बात कह रही है। वह यह मानकर चल रही है कि मनोज बाहर किसी काम में व्यस्त होगा और जल्द उसके पास आएगा। रविवार सुबह जब सरस्वती ने ज्यादा जिद की तो परिजनों ने उसे यह कहकर टाल दिया कि मनोज को सड़क हादसे में हल्की चोट लगी है और...