हल्द्वानी, सितम्बर 18 -- लालकुआं, संवाददाता सांसद अजय भट्ट ने गुरुवार को वीडियो कॉल के माध्यम से बताई गई समस्याओं का तुरंत समाधान कराया। ये समस्याएं स्कूलों से संबंधित थीं। अजय भट्ट को उनके प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती ने लालकुआं स्थित कन्या जूनियर हाई स्कूल के रसोईघर की जर्जर स्थिति की जानकारी वीडियो कॉल के माध्यम से दी। इस पर सांसद ने तुरंत गंभीरता दिखाते हुए 2.5 लाख रुपये नए रसोईघर के निर्माण के लिए स्वीकृत किए। साथ ही पास के प्राइमरी स्कूल के बच्चों के लिए एक लाख रुपये की सहायता से नया कंप्यूटर और प्रिंटर उपलब्ध कराने का निर्णय लिया। सांसद भट्ट की इस पहल से स्कूल प्रबंधन, बच्चों और अभिभावकों में हर्ष की लहर है। मौके पर सभासद धन सिंह बिष्ट, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष अध्यक्ष लालचंद सिंह, नारायण बिष्ट, संजीव शर्मा, प्रधानाचार्य आशा बिष्ट, आशा द...