बदायूं, जून 13 -- बदायूं, संवाददाता। जिस मौत को परिवार हत्या बता रहा था, पुलिस की जांच में वह प्रेम में असफल एक युवक की आत्महत्या निकली। उसहैत थाना क्षेत्र के कुंवरगांव में हुई 25 वर्षीय अमित कुमार की मौत के मामले में पुलिस ने मोबाइल चैट, वीडियो कॉल और घटनास्थल से मिले सबूतों के आधार पर इसे आत्महत्या माना है। युवक एक विवाहित महिला पर शादी और शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बना रहा था। जब महिला ने इंकार किया तो उसने वीडियो कॉल पर खुद को गोली मार ली। मामलाा आठ जून की रात 2:50 बजे का है। जब अमित का शव गांव के ट्यूबवेल पर चारपाई पर खून से लथपथ मिला। उसकी दाहिनी आंख के पास गोली लगी थी। परिजनों ने गांव के तीन युवकों ताराचंद, पप्पू और जाफर पर हत्या का आरोप लगाया और थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया लेकिन लेकिन पुलिस की तहकीकात ने पलट दी कहानी। थानाध्यक...